दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिवाली पर अपने समय में कुछ परिवर्तन किया है। दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेन रात 10 तक ही चलेगी। इसके बाद ट्रेन नहीं मिलेगी। सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक ही चलेगी। आम तौर पर मेट्रो रात 11 बजे तक चलती है लेकिन दिवाली की वजह से यह सेवा सिर्फ दस बजे तक ही मिल सकेगी।
एयरपोर्ट लाइन पर सुबह जल्दी चलेगी : एयरपोर्ट लाइन ( Airport Express Line) पर मेट्रो सुबह 4:45 से चलेगी। इस लाइन पर भी अंतिम मेट्रो सेवा रात 10 बजे तक ही है। अगर कोई यात्री दिवाली के दिन मेट्रो में सफर करता है तो उसे रात में समय से पहले घर से निकलना होगा या फिर अन्य परिवहन सेवाओं की मदद लेनी पड़ेगी।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छुट्टी की वजह से कम रहते हैं यात्री : दिवाली पर दफ्तरों में छुट्टी की वजह से यात्री भी कम होते हैं। ज्यादातर लोग त्योहार अपने घर पर मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में बहुत कम लोग होते हैं, जो सफर करते हैं। कम सवारी होने की वजह से मेट्रो के फेरे कम लगते हैं या फिर मेट्रो डिब्बे ज्यादातर खाली रहते हैं। इन सब वजहों से मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दीवाली के दिन अपने समय में थोड़ा बदलाव किया है।
ऑटो और कैब की अपेक्षा मेट्रो ज्यादा सुरक्षित : हालांकि दिल्ली में मेट्रो सेवा की वजह से आवागमन में लोगों को काफी सुविधा रहती है। ऑटो और कैब की अपेक्षा मेट्रो एक सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा है। इसीलिए सभी रूटों पर मेट्रो की सेवाओं की मांग रहती है। दिवाली पर शाम के समय लोग घरों में रहकर पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं, इससे भीड़ काफी कम हो जाती है।