आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने बुधवार (20 मार्च) को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में मंत्रालय ने दिल्ली में मेट्रो के तीसरे चरण का काम लगभग पूरा हो जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि बाकी बचे मेट्रो के काम को अगले छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मंत्रालय द्वारा बुधवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर 4.2 किमी और नजफगढ़ ढांसा बस स्टैंड मार्ग पर 1.1 किमी दूरी का काम ही शेष बचा है जिसे तय समय में पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

दिसंबर 2020 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्यः दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा मंत्रालय को भेजी गई कार्यसमीक्षा रिपोर्ट के अनुसार नजफगढ़ ढांसा बस स्टैंड मार्ग से जुड़ी परियोजना को मई 2017 में मंजूरी मिली थी। इसका काम दिसंबर 2020 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

द्वारका से नजफगढ़ मार्ग सिंतबर तक पूरा होने की उम्मीदः मेट्रो प्रबंधन ने द्वारका से नजफगढ़ मार्ग का काम आगामी सितंबर 2019 तक पूरा करने का भरोसा जताया है। डीएमआरसी की दलील है कि इस मार्ग पर निर्माणकार्य को भारी मात्रा में तोड़ने से बचने के लिए परियोजना के तहत निर्धारित मार्ग में मामूली फेरबदल करना पड़ा। मेट्रो प्रबंधन ने हालांकि इस बदलाव के बाद काम की गति को संतोषजनक बताया है।

 

फेज तीन के बाद होगी मेट्रो फेज फोर की तैयारीः मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो फेज तीन के पूरा होने के बाद मेट्रो फेज फोर के निर्माण की तैयारी की जाएगी। जिसमें पहली बार मेड इन इंडिया सिग्नल सिस्टम लगाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के सिग्ननल सिस्टम के मामले में हम विदेशी मैन्यूफेक्चर्रस पर निर्भर हैं। दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन (डीएमआरसी) ने उम्मीद जताई है कि अगले 2-3 साल में मेट्रो स्वदेशी सिस्टम सिग्ननल बनाने में सक्षम होगी।