Delhi Metro: मेट्रो में सफर करने वाले दिल्लीवासियों को इस बार नवरात्रि में खुशखबरी मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि द्वारका-नजफगढ़ पर मेट्रो सर्विस जल्द शुरू होने के आसार हैं। दिल्ली मेट्रो के द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.2 किलोमीटर लंबे गलियारे की जांच 25 सितम्बर को होगी, जिसके बाद इस मार्ग पर मेट्रो परिचालन की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में यह मेट्रो लाइन शुरू होने के बाद नजफगढ़ के लोग भी आसानी से दिल्ली आ-जा सकते हैं।
सीएमआरएस करेंगे रूट की जांच: बता दें कि कुछ महीने पहले ही द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर ट्रायल शुरू किए गए थे। इस मार्ग पर तीन मेट्रो स्टेशन द्वारका, नांगली और नजफगढ़ हैं। नांगली और द्वारका के स्टेशन ‘एलिवेटिड’ हैं जबकि नजफगढ़ का स्टेशन भूमिगत है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग दिल्ली मेट्रो के 4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मार्ग की बुधवार को जांच करेंगे।’’
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नवरात्र तक शुरू हो जाएगा रूट: माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो इसी हफ्ते या अगले हफ्ते नवरात्र तक डीएमआरसी इस रूट को पैसेंजर के लिए खोल देगा। ऐसे में अब नजफगढ़ के लोग सीधे मेट्रो पकड़कर दिल्ली के कई हिस्सों में जा सकते हैं। इस तरह नजफगढ़ से दिल्ली के कई हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बेहतर होगी।
कब तक पूरा होगा काम: गौरतलब है कि द्वारका से नजफगढ़ स्थित ढांसा बस स्टैंड के बीच फेज तीन में करीब 5.83 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का 4.29 किलोमीटर हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहले कहा था कि यह कॉरिडोर 1.18 किमी तक बढ़ा कर ढांसा स्टैंड तक विस्तारित किया जा रहा है, जिसका काम दिसम्बर 2020 तक पूरा होगा।