दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh In Delhi) के एक प्राथमिक विद्यालय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल विद्यालय की टीचर ने एक कक्षा पांच की छात्रा को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं महिला शिक्षक (Female Teacher) पर IPC की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला, जानें
घटना को लेकर आ रही शुरूआती जानकारी से पता चला है कि मॉडल बस्ती के प्राथमिक स्कूल (Primary School in Model Basti Area) की टीचर गीता देशवाल (Geeta Deshwal) ने पहले वंदना (Vandana) नाम की पांचवी कक्षा की बच्ची को कैंची से मारा और फिर उसे विद्यालय की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। ये घटना सुबह करीब 11 बजे घटी। जैसी ही ये घटना हुई तुरंत आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस (Police) को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्ची खतरे से बाहर
महिला के खिलाफ मामला देश बंधु गुप्ता रोड के पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। महिला शिक्षक पर आरोप है कि उसने पहले बच्ची को कैंची से मारा और फिर बाद में उसे पहली मंजिल से नीचे फेंका। स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि बच्ची खतरे से बाहर है। चश्मदीदों के बयान के आधार पर महिला शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कानपुर में छात्र के हाथ पर टीचर ने चला दी ड्रिल मशीन
बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक निजी स्कूल में एक शिक्षक ने कथित तौर पर पांचवी कक्षा के छात्र को 2 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। हालांकि छात्र को गंभीर चोट नहीं आई थी और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। छात्र कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र का रहने वाला था और प्रेम नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करता था।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्र ने कहा था कि शिक्षक ने मुझे 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा था लेकिन मैं ऐसा करने में विफल रहा। फिर उसने मेरा हाथ ड्रिल कर दिया। वहीं मेरे बगल में खड़े एक साथी छात्र ने ड्रिल मशीन के प्लग को तुरंत बंद किया।