दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा। बुधवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल को खत्म होगी और एक साधारण बैठक 26 अप्रैल को होगी। इसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा।”
नया मेयर बनने तक शैली ओबेराय चार्ज संभाले रहेंगी
निगम के सूत्रों का कहना है कि शहर को नया मेयर वित्तीय वर्ष के अंत में मिलता है। नया मेयर बनने तक शैली ओबेराय चार्ज संभाले रहेंगी। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “नये मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है।”
उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा, “नियम के अनुसार एक बार मेयर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए मेयर को एमसीडी की पहली बैठक में चुना जाना है। इसी तरह डिप्टी मेयर के लिए भी चुनाव होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत के बाद 26 अप्रैल को होने वाली बैठक नए वित्तीय वर्ष के दौरान पहली बैठक होगी।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश ने कहा कि मेयर का चुनाव कराने वाले पीठासीन अधिकारी का चुनाव दिल्ली के उपराज्यपाल करेंगे। आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली के मेयर चुनी गई थी। उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था। ओबेरॉय को 150 मत मिले, जबकि गुप्ता को कुल 266 मतों में से 116 मत मिले थे।
दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला था, क्योंकि मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पहले के चुनाव कई बार ठप हो गए थे। दिल्ली नगर निगम (DMC) अधिनियम 1957 के अनुसार निकाय चुनावों के बाद सदन के पहले ही सत्र में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाना है। सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी दोनों पदों पर मौजूदा मेयर ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को फिर मैदान में उतार सकती है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि दिल्ली में मेयर का नया चुनाव अप्रैल के अंत में होने की संभावना है।