अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है। प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब वायु गुणवत्ता ठीक करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पराली के अलावा वायु प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाली धुंए की भी अहम भूमिका होती है। अब एमसीडी वाहनों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए पार्किंग फीस को दोगुना करने पर विचार कर रही है।

14 नवंबर को होगी बैठक

14 नवंबर को एमसीडी की हाउस मीटिंग होनी है। इस बैठक में पार्किंग शुल्क को लेकर प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। शुक्रवार को ग्रेप सिस्टम की समीक्षा के दौरान यह प्रस्ताव सामने आया था। इससे पहले भी पार्किंग शुल्क को 4 गुना करने का प्रस्ताव आया था लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली थी। एमसीडी की ओर से पार्किंग शुल्क को क्षेत्र की लोकेशन और भीड़ के आधार पर नियमित करने का प्रस्ताव भी हाउस में रखा गया था।

क्या हैं मुश्किलें

पार्किंग शुल्क को बढ़ाना उतना आसान भी नजर नहीं आ रही है। दरअसल नगर निगम पार्किंग के ठेकों का संचालन मालिक लाइसेंस के आधार पर करता है। एक बार किसी पार्किंग का ठेका हो चुका है तो वहां शुल्क नहीं बढ़ाया जा सकता है। अगर उनका शुल्क बढ़ाया गया तो मामला कोर्ट तक जा सकता है। इस मुद्दे पर भी विचार किया जा रहा है।