Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) का नाम मेयर के लिए तय किया है। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) उम्मीदवार होंगे।

AAP की मेयर उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गयी। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि AAP ने दिल्ली में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई, जिसमें एक नाम मेयर पद के लिए, एक नाम डिप्टी मेयर पद के लिए और 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं। पटेल नगर से पार्षद चुनी गईं शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए चुना गया। इसके अलावा मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा। जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है। हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है। सदन की बैठक मिंटो रोड पर MCD के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी।

कौन हैं Shelly Oberoi?

39 साल की शैली पश्चिमी दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर से पार्षद हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही हैं। शैली कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफ टाइम मेंबर भी हैं। उन्होंने IGNOU के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फिलॉसफी में डॉक्टरेट की उपाधि ली है।

वर्तमान में AAP के 134 पार्षद

मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (3 राज्यसभा सांसद और 7 लोकसभा सांसद) और 13 विधानसभा सदस्य भी मतदान करेंगे। यानि कुल 273 वोटर मेयर के चुनाव के लिए वोट करेंगे। दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा। वर्तमान में AAP के 134 पार्षद और 3 राज्यसभा सांसद हैं। 4 दिसंबर, 2022 को हुए MCD चुनावों में आप ने 134 सीट पर जीत हासिल की थी।