देश की राजधानी दिल्ली में एक 34 वर्षीय शख्स ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना द्वारका के जाफरपुर कलां क्षेत्र की है। आरोपी मनोज यादव के खिलाफ अपने ही भाई शिवकुमार यादव पर घर वालों के सामने गोली मारने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच कथित तौर पर विवाहेतर संबंध को लेकर लड़ाई हुई थी।

भाई को मारीं तीन गोलियां, फिर भाग निकलाः द्वारका क्षेत्र के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा, ‘मनोज ने अपने भाई को पारिवारिक समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए डांटा। दोनों के बीच विवाहेतर संबंध की बात पर विवाद हुआ था। मनोज के डांटने पर शिव ने भी जवाब दिया। इसके बाद गुस्से में आकर मनोज ने कथित तौर पर देसी पिस्तौल निकालकर भाई पर तीन गोलियां दाग दीं। इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला।’ पीड़ित को राव तुला राम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इस घटना ने फिर से रिश्तों को तार-तार कर दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

 

नकली शराब भी बेचता था आरोपीः जाफरपुर कलां पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी स्कूल से भी निकाला गया था। वह नकली शराब बेचने के कारोबार से भी जुड़ा था। 2012 में उसने कथित तौर पर कुछ सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में वह पहली बार गिरफ्तार हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था और उसे डर था कि उसका भाई उसके काम में हस्तक्षेप करेगा।’