एनडीएमसी के एक स्कूल में छह वर्षीय बच्ची के कथित बलात्कार की घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और स्कूल प्राधिकार को नोटिस भेज उनसे संस्थान में सुरक्षा इंतजामों के बारे में सूचित करने को कहा है। पुलिस ने बताया कि गोल मार्केट इलाके में स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक स्कूल में इलेक्ट्रिशियन ने कथित तौर पर स्कूल परिसर के भीतर दूसरी कक्षा की छात्रा का बलात्कार किया।

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि इलेक्ट्रिशियन की पृष्ठभूमि की जांच की गई थी या नहीं और स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे सुरक्षा उपाय किए गए हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस और स्कूल प्राधिकार को नोटिस जारी कर उनसे स्कूल में सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में पूछा है।’’ मालीवाल ने दावा किया कि पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि स्कूल इस मामले पर लीपापोती करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने पूछा कि लड़कियों के शौचालय तक पुरूष कर्मचारी कैसे पहुंचा? पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कल तब रोशनी में आई जब बच्ची ने स्कूल से लौटकर अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। आरोपी राम आसरे (37) एनडीएमसी में स्थायी कर्मचारी है और इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता है । वह पिछले एक महीने से स्कूल में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।