दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एनडीएमसी के दिवंगत अधिकारी एम एम खान और एनआईए अधिकारी तंजील अहमद के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए के मुआवजे के चेक सौंपे। उन्होंने यहां दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक शोकसभा में खान और अहमद को श्रद्धांजलि दी। केजरीवाल ने कार्यक्रम में कहा, ‘हमने कई मामलों में तंजील अहमद की बहादुरी की कहानियां सुनी है। उन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। दूसरी ओर एनडीएमसी के संपत्ति अधिकारी एम एम खान की तीन करोड़ रुपए की रिश्वत स्वीकार करने से इंकार करने पर हत्या कर दी गई।’
उन्होंने कहा, ‘खान एक ईमानदार अधिकारी थे और ऐसे अधिकारियों को खोजना बेहद कठिन है।’ दिल्ली सरकार की नीति के अनुसार खान की बेटियों को मुआवजे का चेक दिया गया। दूसरा चेक अहमद के बच्चों को दिया गया जो अभी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। एनआईए के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) खान की अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
एनआईए के अधिकारी खान की मई में हत्या कर दी गयी थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक होटल कारोबारी को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल ने कहा कि मुआवजा राशि दोनों अधिकारियों द्वारा दिखाई गई बहादुरी की तुलना में कुछ भी नहीं है और यह जीवन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। सरकार द्वारा दी ग राशि खान और अहमद के प्रति सम्मान की निशानी है।