दिल्ली के जनकपुरी इलाके में झपटमारी का एक मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार दो झपटमार 53 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीनने की कोशिश करते हुए उसे 20-25 मीटर तक घसीटते  चले गए। छीनाझपटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में महिला को घुटने, हाथ और चेहरे पर चोटें लगीं हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि शुरू में इस मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में एफआईआर में तब्दीली कर उसमें लूट की धाराएं भी जोड़ी गईं।

खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेजः सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। बता दें दिल्ली में झपटमारी की वारदात आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस ऐसे झपटमारों को पकड़ने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। इस तरह की घटनाओं से दिल्ली के लोग  खौफ के माहौल में रहने को मजबूर हैं।

20-25 मीटर तक सड़क पर घसीटाः पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम (8 मार्च) को 4 बजे कैब से उतरने के बाद शोभा कंवर जनकपुरी स्थित अपने घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रही थीं। तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार आए और उनका पर्स छीनने की कोशिश करने लगे। इस दौरान अपना पर्स बचाने के चक्कर में वह जमीन पर गिर पड़ीं और झपटमार 20-25 मीटर तक उन्हें घसीटते हुए चले गए। इसके बाद उन्होंने पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पर्स में 20 हजार रुपये और जरूरी कागजात थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।