जेट एयरवेज का एक विमान शनिवार शाम इंदौर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे से फिसल गया। विमान में 66 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। जेट एयरवेज ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य विमान से सुरक्षित उतार लिये गए हैं। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली से इंदौर आने वाली जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू…2793 उतरने के बाद रनवे से फिसल गई।’’
इसमें कहा गया है कि सभी 66 यात्री और चालक दल के चार सदस्यों को विमान से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और उन्हें टर्मिनल की इमारत ले जाया गया।’’विमान में सवार यात्री पंकज अग्रवाल :55: ने मीडिया से कहा, ‘‘लैंडिंग के वक्त हमें महसूस हुआ कि विमान हवा में डगमगा रहा है। विमान जब जमीन पर उतरा, तो हमें जोर का झटका महसूस हुआ। जल्द ही विमान ने संतुलन खो दिया और वह रन..वे से फिसलकर मैदान में चला गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम के दौरान हम सभी यात्री बुरी तरह घबरा गये। जैसे ही विमान मैदान में रच्च्का, हमारी जान में जान आयी। हम फटाफट विमान से उतरकर बाहर निकल गये।’’ हवाई अड्डे के निदेशक मनोज चंसोरिया ने बताया कि जेट एयरवेज के रन..वे पर फिसलने वाले विमान को मैदान से हटा दिया गया है। इस बात की जांच की रही है कि यह घटना कैसे हुई।