दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले की याचिका पर उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत को समन जारी किया गया है। शेवाले ने इनके खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल किया था। मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।

क्या है मामला?

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक लेख को लेकर शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने ‘सामना’ के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पत्रिका से संपादक और रिपोर्टर दोनों को भेजा गया था। नोटिस में उनके खिलाफ गलत जानकारी प्रकाशित होने की बात कही गई थी। सामना में प्रकाशित एक लेख में दावा किया गया था कि सांसद शेवाले कराची में एक होटल के मालिक हैं। राहुल शेवाले का दावा है कि सामना में उनके खिलाफ बेबुनियाद खबरें प्रकाशित की गई हैं। उन्होंने कहा कि सामना की खबरों से उन्हें सामाजिक क्षति हुई है, जिससे नाराज होकर उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है।

रेप के भी लगे हैं आरोप

बता दें कि पिछले साल दुबई में काम करने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर नोटिस जारी किया गया था। पेशे से फैशन डिजाइनर महिला का कहना था कि 2020 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वह राहुल के संपर्क में आई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2020 से राहुल शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे से भी की थी।