दिल्ली सरकार तंग नालों की गंदगी से बहुत परेशान है और इसको साफ करने के लिए एक अनोखे तरीके पर विचार कर रही है। सरकार अब नालियों को साफ करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करने की सोच रही है। इस सिलसिले में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जुलाई के आखिर में केरल जाकर इंजीनियरों के एक समूह से बातचीत भी करेंगे। आप सरकार ने फरवरी में नालियां साफ करने की 200 मशीनें खरीदी थी लेकिन वे अपने बड़े आकार के चलते तंग गलियों में जाकर सफाई नहीं कर पा रही । इसलिए सरकार अब तंग गलियों को साफ करने के लिए भी सोच-विचार कर रही है।
हाथों से नाली साफ करना होगा बंदः इस मामले में मंत्री गौतम ने पीटीआई से बात चीत की। उनहोंने कहा, ‘तंग इलाकों में, अब भी लोगों को हाथों से नालियां साफ कराने वाले बुलाने पड़ते हैं और कई बार वे बिना किसी सुरक्षा के यह काम करते हैं। हमारी सरकार हाथ से नाली साफ करने के काम को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। अब, हम केरल की एक कम्पनी द्वारा विकसित रोबोट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं।’ मंत्री ने बताया कि वह जुलाई के अंत में केरल जाएंगे और वहां के ‘जेनरोबोटिक्स’ कम्पनी इस मामले में बात-चीत करेंगे। उन्हें यह भी कहा कि वे वहां पर रोबोट्स को चलाकर भी देखेंगे।
National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नालियों को साफ करने में अब तक कई की मौतः बताया जा रहा है कि हाथ से गंदगी साफ करने का चलन को खत्म करने के लिए दिल्ली में एक अभियान भी चल रहा है। इस अभियान में दिल्ली के संगठन ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ का कहना है कि नालियों की सफाई करते हुए बीते दशक में करीब 1,850 लोगों की जान जा चुकी है। उनका आरोप है कि सरकार इस मामले में कोई अहम कदम नहीं उठा रहा है। बता दें कि इस पर विचार करते हुए सरकार रोबोट्स द्वारा नालाओं को साफ कराने पर की बात कह रही है।

