Delhi Gole Market: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित गोल मार्केट को म्यूजियम बनाया जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि इस मार्केट को लंबे समय से म्यूजियम में बदलने की परियोजना अटकी पड़ी थी, जिसपर अब काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि अगस्त में एनडीएमसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी और परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 26.74 करोड़ रुपये का बजट रखा था। वहीं यह परियोजना अलग-अलग मुकदमों के चलते 2006 से एक दशक से अधिक समय से लंबित थी। अधिकारियों ने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने इस साल की शुरुआत में इमारत का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियों को हेरिटेज बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने का निर्देश दिया था।

मालूम हो कि इसके निर्माण कार्य को लेकर “सर्वेक्षण जैसे शुरुआती कार्य शुरू हो गए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमने एनडीएमसी गोल मार्केट (NDMC Gole Market) गोलचक्कर और मुख्य भवन के आसपास के क्षेत्र के विस्तृत सर्वेक्षण के लिए निविदाएं भी जारी कर दी है।

बता दें कि इसके विकास को लेकर मुख्य गोल मार्केट भवन को एक म्यूजियम के रूप में बहाल करने के अलावा, एनडीएमसी ने पैदल चलने वालों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क यातायात को कम करने के लिए आरके आश्रम मार्ग से मुख्य गोल मार्केट भवन के बीच एक सब-वे बनाने की योजना बनाई है।

परियोजना के सर्वेक्षण के दौरान पूरे सर्वेक्षण क्षेत्र में नियमित अंतराल पर भवन, बिजली/टेलीफोन के खंभे, लैंप पोस्ट, पेड़, मैनहोल, पानी निकासी सहित सभी मौजूदा सुविधाओं को प्लॉट और सर्वेक्षण में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली का गोल मार्केट साल 1921 में बनाया गया था। जोकि उद्देश्य ब्रिटिश नौकरशाहों और भारतीय सरकारी कर्मचारियों के लिए था। यहां सब्जी, मछलिया, अंडे की बिक्री होती थी। साथ ही यहां कुछ और भी दुकानें खोली गई थीं। वहीं गोल मार्केट को नई दिल्ली म्यूजियम बनाने के प्रस्ताव के साथ ही इसे बंद कर दिया गया। जिसके चलते मार्केट की सजावट खत्म हो गई।