आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उन्हें ट्रोल किया गया। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जगह ‘उत्तराप्रचंड’ बोलते सुनाई देते हैं। अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हमला बोलते हुए कह रहे हैं-अब ये सरकारें तोडे़ंगे, गिराएंगे, अरुणांचल प्रदेश की सरकार तोड़ दी…इसके आगे उनकी जुबान फिसल जाती है और वह उत्तराखंड की जगह ‘उत्तराप्रचंड’ की सरकार बोल जाते हैं।
इस पर लोगों ने ट्विटर पर #UttaraPrachand हैशटैग दौड़ाकर ट्रोल  करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश को नया राज्य भेंट दिया तो किसी ने बदले में डोनेशन की बात कहकर चुटकी ली।

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जगह उत्तराप्रचंड बोला तो सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

ट्विटर हैंडल भैयाजी ने मौज लेते हुए लिखा-योगेंद्र यादव के सर्वे ने स्पष्ट कर दिया कि उत्तराप्रचंड में आम आदमी पार्टी जीत सुनिश्चित कर सरकार बनाएगी। राहुल रोशन ने रेलवे पटरी पर एक बंगले की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उत्तराप्रचंड में अपने आधिकारिक बंगले से विकास की निगरानी करते हुए।

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जगह उत्तराप्रचंड बोला तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ यूं किया ट्रोल
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जगह उत्तराप्रचंड बोला तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ यूं किया ट्रोल
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जगह उत्तराप्रचंड बोला तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ यूं किया ट्रोल