देश की राजधानी में एक युवक ने क्रिकेट स्टार्स के साथ फोटो दिखाकर एक कारोबारी से करीब दो करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स ने बिजनेसमैस को क्रिकेट लीग में टीम खरीदने और आईपीएल में प्लेयर्स की बोली के नाम पर ठगी की। बता दें कि जिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है वो दिल्ली और मुंबई में डायमंड के कारोबारी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला: खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स के बड़े कारोबारी रजत अग्रवाल को आरोपियों ने अपने जाल में फंसाया। रजत ने पुलिस को बताया कि उसने एक डायमंड कारोबारी दोस्त अंशु से बिजनेस के बारे में पूछा जिसमें अच्छा रिटर्न मिल सके। रजत की बात सुन अंशु ने उसे अपने दोस्त चिराग मेहता से मिलवाया, जिनका मुंबई में डायमंड का कारोबार है। चिराग ने रजत को बताया कि क्रिकेट टीम खरीदने पर अच्छा मुनाफा होता है। यही नहीं उसकी क्रिकेटर्स से अच्छी जान पहचान है। उसने कुछ क्रिकेटर्स के साथ अपनी फोटोज भी दिखाईं। बता दें कि चिराग ने रजत को नवंबर 2018 में बताया था कि जनवरी 2018 में रजवाड़ा क्रिकेट लीग जयपुर में बड़ा टूर्नामेंट कराने जा रही है, जिसकी टीम खरीदी जा सकती है।
चिराग ने अपनी डायमंड कंपनी के नाम खरीदने का किया प्लान: चिराग ने क्रिकेट टीम को अपनी डायमंड कंपनी के नाम से खरीदने की प्लानिंग की जिसमें रजत भी सहमत था। चिराग ने रजत को उस वक्त 50 लाख टोकन अमाउंट दिया जबकि दिसंबर 2018 के उद्घाटन में सवा करोड़ रुपए और दिया। हालांकि इतने पैसे देने के बाद भी रजत को कोई भी ऑफिशियल पेपर नहीं मिला। वहीं बीसीसीआई ने रजवाड़ा क्रिकेट लीग पर भी बैन लगा दिया। जिसके बाद रजत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।