Umar Nabi News: दिल्ली बम धमाके में उमर नबी की भूमिका जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ा सुबूत बनकर सामने आई है। जिस i20 गाड़ी में ब्लास्ट हुआ और जिसमें 13 लोगों की जान गई, उसमें उमर नबी सवार था। इसके वैज्ञानिक प्रमाण भी अब जांचकर्ताओं के हाथ लग चुके हैं। जनसत्ता के सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि i20 में उमर की मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए डीएनए मैच कराया गया था।

असल में बम धमाके के बाद i20 गाड़ी पूरी तरह तबाह हो गई थी। केवल आगे का एक हिस्सा, एक टायर और लीवर ही कुछ हद तक सही अवस्था में मिले थे। जब फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ड्राइवर सीट के पास एक जली हुई टांग मिली। उस टांग का डीएनए जांच में पता चला कि वह किसी और की नहीं, बल्कि उमर नबी की ही है।

फॉरेंसिक टीम ने उमर की मां से डीएनए सैंपल लिया था और बुधवार को एम्स में उस सैंपल की तुलना जली हुई टांग से की गई। मैच होने के बाद यह पुख्ता हो गया कि गाड़ी में मौजूद व्यक्ति उमर नबी ही था।

जांच एजेंसियों को i20 गाड़ी से उमर का जूता भी मिला था। इससे पहले एक पुरानी सीसीटीवी फुटेज में उमर को टहलते हुए देखा गया था। उसी फुटेज से उसकी पहचान हुई और यह भी पुष्टि हुई कि गाड़ी में मिला जूता उसी का था।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह बड़ा खुलासा है, क्योंकि इससे साबित होता है कि धमाके के वक्त i20 गाड़ी चला रहा व्यक्ति उमर नबी ही था। इस तरह इस बम ब्लास्ट में उसकी सीधी भूमिका सामने आती है।

सूत्रों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि गाड़ी के टुकड़े 100 मीटर दूर तक बिखर गए। इंसानों के शरीर के चिथड़े भी काफी दूर तक फैले पाए गए।

जांच एजेंसियों के मुताबिक उमर ने जो शर्ट पहन रखी थी, उसका फैब्रिक भी सीसीटीवी फुटेज वाले कपड़ों से मैच हो चुका है। फिलहाल उमर के सभी सामान को सुरक्षित रखा गया है और आगे चार्जशीट में उनका उपयोग किया जाएगा।