दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में भारी बवाल देखने को मिला है। यहां हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण गिराने पहुंची एमसीडी के बुलडोजरों को भीड़ ने घेर लिया। लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग बुलडोजरों से सामने लेट गए हैं। इलाके में बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

भलस्वा डेयरी इलाके में अवैध निर्माण को हटाने के लिए पिछले दिनों हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। इसके बाद एमसीडी की टीम इस इलाके में पहुंची थी। एमसीडी के बुलडोजरों को देखते ही लोगों की भारी भीड़ ने अधिकारियों को घेर लिया। लोगों ने कहा कि एमसीडी के लोगों को यहां पैसे देकर लोगों ने घर बनाए हैं। अगर पहले किसी का घर तोड़ना है तो ऐसे अधिकारियों से तोड़ने चाहिए।

एमसीडी ने दिया था नोटिस

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिविल लाइंस इलाके के निगम उपायुक्त ने भलस्वा डेयरी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को एक पब्लिक नोटिस जारी किया था। इसमें इस इलाके को जल्द खाली करने को कहा गया था। आदेश में कहा गया कि अगर लोग खुद अवैध निर्माण को नहीं ढहाते हैं तो एमसीडी कार्रवाई करेगा। इस पर खर्च होने वाला पैसा भी मकान मालिक से वसूल किया जाएगा।

लोगों ने एमसीडी पर लगाए आरोप

स्थानीय लोगों का एमसीडी पर आरोप है कि बिना सर्वे कर लोगों को नोटिस दे दिया गया है। लोगों ने कहां कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग हाउस टैक्स देते हैं। तब अवैध निर्माण हो रहा था तब अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की। अब नोटिस जारी तीन दिन में भी घर खाली करने को कहा गया है। लोगों ने कहा कि वह किसी भी हालत में घर खाली कर नहीं जाएंगे।

एमसीडी ने मांगी पुलिस ने मदद

एमसीडी की टीम को जब लोगों ने घेर लिया तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने 15 अगस्त की व्यस्तता की वजह से ज्यादा फोर्स भेजने से इनकार कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए एमसीडी के अधिकारी बिना तोड़ फोड़ के वापस चले गए।