दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार 24 मार्च से शुरू हो रहा है। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी। रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय भी है। मंगलवार को बजट पेश होने के बाद 26 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी। दिल्ली विधानसभा का सत्र 28 मार्च तक चलेगा। पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इसके अलावा बजट सत्र के दौरान तत्कालीन सरकार के कामकाज से जुड़ी कैग की कई रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी। वहीं, आप ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने और भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति तैयार की है।

सुबह 9 बजे होगी खीर सेरेमनी

बजट सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे खीर सेरेमनी के साथ होगी। सीएम रेखा गुप्ता सभी को खीर खिलाकर बजट सत्र की शुरुआत करेंगी। विधानसभा में डीटीसी पर कैग की रिपोर्ट पेश की जा सकती है। दिल्ली के बजट 2025-26 में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के प्रावधानों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। इस बजट में बीजेपी की महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला समृद्धि योजना जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2,500 सहायता देने का वादा किया गया है के भी शामिल होने की उम्मीद है।

AAP करेगी प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी 10 बजे आम आदमी पार्टी महिला सम्मान योजना अभी तक नहीं शुरू करने के लेकर प्रोटेस्ट करेगी। आम आदमी पार्टी इस समय बीजेपी की महिलाओं के लिए शुरू की गई 2500 की योजना को लेकर लगातार पार्टी को घेर रही है। पूर्व सीएम आतिशी ने इस योजना की किस्त महिलाओं को न मिलने को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए थे और विरोध किया था।

‘औरंगजेब मुसलमानों का हीरो नहीं’, AIMIM नेता बोले-नागपुर हिंसा के बाद पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही

विधानसभा में आज जल संकट पर बहस

दिल्ली विधासनभा में आज ‘दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव, सीवरेज की रुकावट और नालियों की सफाई’ पर बहस होगी। सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बजट सत्र के दौरान दिल्ली सरकार की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। यह बजट दिल्ली की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं ला सकता है, खासकर यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नए प्रावधानों की उम्मीद की जा रही है।