देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया। अशोक विहार फेज-3 इलाके में एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में पांच लोगों (चार बच्चे व एक महिला) की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हुए। यह मकान सावन पार्क के नजदीक था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस-एंबुलेंस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीमें पहुंचीं।
वहीं, नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की दो टीमें भी मौके पर पहुंचीं। खबर लिखे जाने तक, रेसक्यू टीमों ने तीन बच्चों समेत नौ लोगों को सही-सलामत वहां से निकाल लिया था। उसके बाद उन्हें दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन की हालत गंभीर है, जबकि घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, “मकान सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर गिरा था। घटना के बाद हमारे पास इस बाबत फोन कॉल आई। दमकल की छह गाड़ियां उसके बाद मौके पर भेजी गईं।”
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के इलाके में यह मकान कैसे गिरा? इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। पर स्थानीय लोगों की मानें तो यह मकान 20 साल पुराना था। उनका कहना है कि मकान काफी कमजोर हो चुका था, लिहाजा वह आज गिर गया।
पुलिस ने पांचों मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जिसमें मुन्नी और उसके दो 10 साल के भाई थे। मरने वालों में बाकी दो बच्चे भी महिला के परिवार के थे, जिनकी उम्र पांच साल से कम बताई गई। हालांकि, पुलिस ने आशंका जताई कि घटनास्थल पर कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।
