दिल्‍ली में ट्रक ने स्‍कूटी को सवार लड़के को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर मारने के बाद ट्रक स्‍कूटी और छात्र को नौ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान मृतक के दो साथी ट्रक के ही लटके रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। घटना लाजपत नगर में हुई और पुलिस ने ट्रक को मालवीय नगर में अरबिंदो कॉलेज के पास पकड़ा। पुलिस ने आरोपी अब्‍दुल गफूर और सैकुलिया को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान फवाद अहमद के रूप में हुई है। वह वेटर के रूप में काम करता था। घटना सोमवार-मंगलवार रात की है।

पुलिस के अनुसार,’ रात को दो बजे फवाद अपनी स्‍कूटी से दोस्‍त गौरव और शिवम को छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। स्‍कूटी और फवाद ट्रक के नीचे फंस गए। इसी दौरान फवाद के दोनों दोस्‍त ट्रक पर कूदने में कामयाब रहे और ड्राइवर साइड लटक गए। उन्‍होंने ड्राइवर को रूकने को कहा लेकिन वह नहीं रूका और भाग गया।’

राहगीर भगत सिंह ने दोनों को लटके हुए देखा और पुलिस को खबर दी। उन्‍होंने बताया,’मैंने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। मैं डंपर के पीछे रवाना हो गया। अर‍बिंदो कॉलेज के पास डंपर पकड़ा गया। तब तब ट्रक के नीचे फंसा युवक मर चुका था। उसके शरीर के अंग सड़क पर बिखरे हुए थे।’ पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के साथी ने ट्रक से लटके हुए दोनों युवकों को हटाने के लिए लोहे की रॉड से मारा। आरोपियों ने अगस्‍त क्रांति मार्ग के करीब दोनों को पटक दिया। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।