जम्मू के बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड अटैक में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह हमला गुरुवार दोपहर (7 मार्च) किया गया था। उस वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी, जिसके बीच ग्रेनेड फेंका गया था। पुलिस ने देर शाम ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस हमले में अब तक 2 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हुए हैं।
हिजबुल के इशारे पर हुआ था हमला : जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एमके सिंह ने बताया, ‘‘आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिद्दीन ने कुलगाम में रहने वाले एक शख्स को ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसकी पहचान यासिर जावेद भट्ट के रूप में हुई। वह वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीमावर्ती इलाके से उसे दबोच लिया गया।’’
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी : आईजी के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिसमें डेनिम जींस और लाल शर्ट पहने एक शख्स ग्रेनेड फेंकते हुए दिखाई दिया। वहीं, पुलिस की एक टीम ने बान टोल प्लाजा के पास संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।
पिछले साल भी फेंका गया था बम : पुलिस के मुताबिक, मई 2018 के दौरान भी जम्मू बस स्टैंड पर बम से हमला किया गया था। उस घटना में 21 लोग घायल हो गए थे, जिनमें 11 कश्मीर घाटी और 10 लोग जम्मू के रहने वाले थे।