अभिनेता संदीप नाहर, जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ और एमएस धोनी बायोपिक में किरदार निभाया था, ने कथित तौर पर सोमवार को आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर इस तरह के कदम उठाने से जुड़ा एक पोस्ट लिखा था। नाहर मुंबई में रहते थे उन्होंने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी है कि उनके शरीर का पोस्टमार्टम किया गया है।
इससे पहले नाहर ने अपने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में अपनी पत्नी और सास पर आरोप लगाया वे उनको ब्लैकमेल कर रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। कुछ समय पहले संदीप नाहर ने ऑल्ट बालाजी की ‘कहने को हमसफर है’ में भी किरदार निभाया था।
नाहर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे और उनके बीच लड़ाई और बहस होती थी। संदीप नाहर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
अभिनेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने आत्महत्या को समस्या के समाधान के तौर पर पहले भी सोचा था लेकिन उनको लग रहा था कि उनके इस वैवाहिक जीवन में बदलाव आ जाएगा। इसलिए उन्होंने इरादा छोड़ दिया था लेकिन अब उनकी जिंदगी नर्क हो गई है।
अभिनेता ने बॉलीवुड में राजनीति को लेकर भी अपनी निराशा जाहिर की। जिसके चलते उनके हाथ से कई मौके चले गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय संदीप नाहर की पत्नी घर पर थीं। वे ही उनको अस्पताल ले गईं थीं।