दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में 18000 नए फ्लैटों के लिए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू की है। इसके अनुसार कुल मिलाकर डीडीए के 450 एचआईजी कैटेगरी के (3/2 बेडरूम) फ्लैट, 1550 एमआईजी कैटेगरी के (2 बेडरूम) फ्लैट, 8330 एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लयूएस) कैटेगरी के तहत 7700 फ्लैट शामिल किए गए है। इन आवेदन फॉर्मों को ऑनलाइन 13 बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है। जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक शामिल हैं।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स

डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है जो इस प्रकार है:
1. डीडीए की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन डीडीए फ्लैटों के आवंटन के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पिछले साल की तरह किसी अन्य माध्यम से आवेदन नहीं स्वीकारा नहीं जाएगा।
2. डीडीए ने अपनी वेबसाइट पर विस्तृत रूप में जानकारी दी है जिसके अंतर्गत हर ईकाई की मूल्य सीमा तय की गई है। वसंत कुंज में 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.7 करोड़ रखी गई है, जबकि नरेला में 29.77 वर्ग मीटर की कीमत जो कि एक ईडब्लयू एक ईकाई है उसकी लागत 10.4 लाख रुपए रखी गई है।
3. डीडीए हाउसिंग के लिए आवेदन की तारीख 10 मई तक की रखी गई है। इसके अनुसार ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25 हजार, एलआईजी फ्लैटों के लिए के लिए एक लाख और एमआईजी / एचआईजी फ्लैटों के लिए दो लाख का भुगतान करना होगा।

 
4.डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी में एक फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए कोई आय सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ईडब्लयूएस कैटेगरी के अंतर्गत आवेदनकर्ता की आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
5. फ्लैटों का एक रिजर्व हिस्सा युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं, विकलांगों, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए सुरक्षित किए गए हैं।