Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम के अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। चौकी मिलान के दौरान ताजिया 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया जिस वजह से 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि एक की मौत हो गई। यह हादसा तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव का बताया जा रहा है।
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स की पहचान मोहम्मद मिराज के रूप में हुई है जबकि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। चिंता की बात यह है कि घायलों में भी कई की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
गांव वालों में जबरदस्त आक्रोश
इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। उनकी तरफ से बिजली विभाग पर ही गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं। जोर देकर कहा जा रहा है कि लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। गांव वालों के मुताबिक पहले भी कई ऐसे तारों को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी कभी सुध नहीं ली। इस समय गांव में शोक का माहौल है, लोगों में गुस्सा भी दिख रहा है।
हर साल होते ऐसे हादसे
वैसे मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालना काफी पुरानी परंपरा है, लेकिन हर साल इस तरह के हादसे भी होते रहते हैं। ताजिया की ऊंचाई क्योंकि ज्यादा होती है, इस वजह से वो बिजली के तार के चपेट में भी आ जाती है और हादसा हो जाता है। प्रशासन ताजिया की ऊंचाई को लेकर भी गाइडलाइन जारी करता है, लेकिन कभी कबार उनका पालन नहीं होता है। अब इस मामले में ताजिया की ऊंचाई ज्यादा रही या फिर प्रशासन की ही लापरवाही थी, यह जांच का विषय है।
