Lakhimpur Dalit Sisters: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन में दो दलित बहनों के शव को पेड़ से लटकाने का मामला सुर्खियों में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या की गई। इसके बाद दोनों के शवों को पेड़ से लटका दिया गया। इस मामले में यूपी पुलिस ने जुनैद, सोहैल, आरिफ, हफीज, करीमुद्दीन व छोटू को गिरफ्तार किया है।
जहां इस मामले के पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं छठा आरोपी जुनैद मुठभेड़ में घायल होने के चलते बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि 15 और 17 साल की लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर उनका गला घोंट दिया गया। बुधवार(14 सितंबर) को उनका शव उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ से लटका पाया गया।
मां ने बयां किया दर्द:
अपनी बेटियों की मौत पर मृतका की मां ने अपना दर्द बयां किया है। मां ने कहा, “जिस तरह से मेरी बेटियों को लटकाया गया, वैसे ही मैं हत्यारों की फांसी चाहती हूं।” घर में रखी एक सिलाई मशीन की तरफ इशारा करते हुए मृतक लड़कियों की मां ने इससे हमारे घर का खर्चा मृतक दो लड़कियों में दो लड़कियों में से बड़ी लड़की घर चलाने के लिए कपड़े सिलने का काम करती थी।
मृतका की सहेलियों ने बताया कि सिलाई सीखने के लिए वह बाजार में एक दुकान पर जाती थी। वहीं मां ने कहा कि मेरी छोटी लड़की का सपना ब्यूटी पार्लर चलाने या नौकरी करने का था। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। बता दें कि मृतका का परिवार एक आधे-अधूरे निर्मित घर में रहता है।
मेरे सामने ही मेरी बेटी को उठा ले गए:
मृतका की मां ने बताया, “मेरी बेटी को आरोपी मेरे सामने ही उठाकर ले गये। मेरा ऑपरेशन पिछले साल हुआ था और मेरी बेटियां नहाने में मेरी मदद कर रही थीं। उस दिन एक युवक मोटरसाइकिल से आया और मेरी बेटियों को बाइक पर जबरदस्ती बिठाने लगे। उनके साथ दो अन्य लोग और थे। उन्हें ले जाते देख मैं उनके पीछे दौड़ी और अपनी बेटियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मुझे लात मारी और मैं बेहोश हो गई।”
