कुख्यात अपराधी साहब सिंह (criminal Sahab Singh) का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि साहब सिंह गोंडा जिले (Gonda) में एक लाख रुपये और बुलंदशहर (Bulandshahr) में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। रविवार देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने उसे घेर लिया और जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
एडिशनल एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी (Additional SP Surendra Nath Tiwari) ने कहा, “फिरोजाबाद जिले (Firozabad district) के मूल निवासी साहब सिंह को सीने और पैर में गोली लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।” एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ डकैती, हत्या और अन्य सहित छह मामले दर्ज हैं।
एसटीएफ की नोएडा इकाई के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी अपराधियों की खानाबदोश जनजाति से ताल्लुक रखते थे और डी-14 गिरोह के सदस्य थे।” अगस्त 2001 में आरोपी साहब सिंह और उसके साथी गोंडा में एक घर में घुस गए। उन्होंने परिवार के 14 सदस्यों को बुरी तरह पीटा, जिनमें से दो बच्चों सहित पांच लोगों की बाद में मौत हो गई। बता दें कि एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं बुलंशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि रात में अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई थी। एसएसपी ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कहा, “गुलावती थाने और एसटीएफ की संयुक्त टीम की बीती रात एक अपराधी से मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान साहब सिंह के रूप में हुई है। गोंडा जिले के एक मामले में उस पर 1 लाख रुपये और बुलंदशहर के एक मामले में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।”
इसके अलावा दिसंबर 2006 में अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में घुस कर दो लोगों की हत्या कर डकैती की वारदात को साहब सिंह ने अंजाम दिया था। वहीं सितम्बर 2014 को बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर और डबल बैरल बंदूक को उसने लूट लिया था।