Cyclone Fany Today: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फनी के चलते तटीय राज्यों में हालात खराब होते जा रहे हैं। तेज हवाओं और बारिश के चलते समुद्री इलाकों में कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। चक्रवात का सीधा असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत कई तटीय राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेल यातायात पर इस हफ्ते तूफान का असर बरकरार रहेगा।
कब-कब कितनी ट्रेनें कैंसिल? पूर्वी तटीय रेलवे ने 10 और ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है। इनमें से शुक्रवार (3 मई) को सात, शनिवार (4 मई) को एक, सोमवार (6 मई) को एक और मंगलवार (7 मई) को एक कैंसिल होगी। रेलवे 1 से 3 मई के बीच पहले ही 147 ट्रेनें कैंसिल कर चुका है।
ये ट्रेनें हुईं कैंसिलः नीलांचल एक्सप्रेस, ओडिशा संपर्कक्रांति, नई दिल्ली-भुबनेश्वर राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, यशवंतपुर-पुरी गरीबरथ एक्सप्रेस, मैसूर-हावड़ा एक्सप्रेस, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस

National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दीघा से चलेंगी 50 बसेंः दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) शुक्रवार (3 मई) को दीघा से करीब 50 बसें संचालित करेगा। इन बसों के जरिये वहां बसे लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाया जाएगा। पर्यटकों को भी ले जाया जाएगा ताकि ट्रेनें कैंसिल होने का लोगों पर ज्यादा असर न पड़े। यहां हर आधे घंटे में बसें उपलब्ध रहेंगी। करीब 15 और बसें जरूरत पड़ने पर तैनात की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि फनी तूफान के चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। हर जगह स्थानीय प्रशासन ने राहत शिविर, डॉक्टर्स की टीमें, खाने की व्यवस्था आदि को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी हैं, ताकि कम से कम नुकसान हो। इसके साथ ही समुद्र तटों के करीब रहने वाले लोगों को दूर सुरक्षित इलाकों में जाने की सलाह दी गई है।