Cyclone Fani अब ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद बांग्लादेश जा चुका है। भारत में सबसे ज्यादा नुकसान ओडिशा में हुआ है। ओडिशा के गंजम, पुरी, पारादीप सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शुमार रहे हैं। राज्य के मयूरभंज जिले के बारीपाड़ा कस्बे में पेड़ गिरने के चलते दो युवकों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फानी के चलते ओडिशा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में अब राहत एवं बचाव कार्य पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा सीएम नवीन पटनायक से इस संबंध में बातचीत भी की है। हालात का जायजा लेने के लिए वे खुद भी ओडिशा जाएंगे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचा नुकसानः कटे हुए पेड़ों को रास्तों से हटाकर सफाई की जा रही है। राहत शिविरों में अभी भी लाखों लोग हैं, उन्हें सुरक्षित वापस भेजने के लिए मशक्कत जारी है। पेड़ों के साथ-साथ कई जगह ऊंचे स्थानों से होर्डिंग्स, क्रेन समेत कई भारी-भरकम सामान भी गिरे हैं, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हुआ है।

ओडिशा में तेजी से राहत कार्य जारी है (फोटो- एएनआई)

वीडियोः ओडिशा के पुरी में नेवी के डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने हवाई सर्वे भी कराया। इसका एक वीडियो सामने आया है। एएनआई की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है।

National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

आईएनएनस चिल्का से भी मिली मददः ओडिशा में नेवी की क्विक रिएक्शन टीम ने आईएनएस चिल्का की मदद से आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराई है। टीम ने टूटे हुए पेड़ों की कटिंग और सफाई करने में मदद की। टीम ने मोबाइल मेडिकल कैंप भी लगाए ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।

 

भुवनेश्वर में होगी एएआई की बैठकः नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शनिवार (04 मई) को शाम 6:30 बजे भुवनेश्वर में एक समीक्षा बैठक रखी है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर होने वाली इस बैठक में हालात का जायजा लिया जाएगा और उसी के हिसाब से कमर्शियल फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जाएगा।