साइक्लोन ‘बुलबुल’ (Cyclone Bulbul) के अगले कुछ घंटों में बेहद खतरनाक तूफान में तब्दील होने की आशंका है। मौसम विभाग ने गुरुवार (7 नवंबर) की शाम को पश्चिम बंगाल के लिए भी अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक शनिवार (9 नवंबर) को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। गुरुवार को बुलबुल की लोकेशन कोलकाता के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 930 किमी दूर थी।

ऐसा रहेगा बुलबुल का असरः मौसम विभाग ने कहा, ‘अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। इसके बाद 9 नवंबर तक यह उत्तर की ओर बढ़ेगा। इसके बाद फिर से यह उत्तरपूर्व की तरफ लौटेगा और बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती हिस्सों से टकराएगा।’ मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि साइक्लोन की संभावित दिशा पर नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बंगाले नॉर्थ और साउथ 24 परगना में काफी तेज बारिश की आशंका है।

हावड़ा-हुगली में 20 सेमी तक बारिशः मौसम विभाग के मुताबिक, ‘पूर्वी-पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली में 7 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है, वहीं कोलकाता और नादिया में भी 7 से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है। जिन इलाकों में बुलबुल का प्रभाव है वहां हवा की रफ्तार 70 से 80 किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई। 8 नवंबर को यह आंकड़ा 100-110 से 115 किमी प्रतिघंटा तक जा सकता है। इसके बाद हवा की रफ्तार 145 किमी प्रतिघंटा तक भी जा सकती है।’

Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

समुद्री गतिविधियों पर रोकः ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में मछुआरों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। 12 नवंबर तक मछली पकड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सुंदरबन डेल्टा की तरफ नहीं जाने की भी सलाह दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘दीघा, मंदारमनी, तलसारी, शंकरपुर, बक्खाली और सागर आइसलैंड में भी 9 और 10 नवंबर के लिए सभी समुद्र से जुड़ी सभी मनोरंजक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।’