एक विशेष अदालत ने सीबीआई की केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के कई अधिकारियों और एक निजी फर्म और इसके निदेशक के खिलाफ 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित कथित भ्रष्टाचार मामले की समाप्ति रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। यह रिपोर्ट स्वीकार करते हुए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने पाया कि 2012 में दायर किये गये मामले की जांच के दौरान एजेंसी द्वारा जुटाये गये सबूतों में प्राथमिकी में नामित व्यक्तियों के खिलाफ कथित आरोप साबित नहीं हो पाये। न्यायमूर्ति ने कहा, ‘‘सीबीआई द्वारा जांच के दौरान जुटाये गये मौखिक और दस्तावेजी सबूत आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कथित अपराध साबित नहीं कर सके। इसके अनुसार समाप्ति रिपोर्ट स्वीकार कर ली जाती है।’’