दिल्ली का सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह कस्टम अधिकारियों ने ड्रोन, विदेशी सिगरेट और शराब की स्मगलिंग करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा। ये सभी 1.09 करोड़ रुपए का सामान लेकर अलग-अलग फ्लाइट से टी-3 पर पहुंचे थे, जो कस्टम के एक इंस्पेक्टर की मदद से स्मगलिंग करते थे। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अलग- अलग फ्लाइट्स से पहुंचे थे आईजीआई : एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 1.09 करोड़ का माल लेकर कई आरोपी अलग-अलग फ्लाइट्स से टी-3 पर पहुंचे थे। इनमें से एक रात 12 बजे जेट एयरवेज से और 4 लोग कुवैत एयरवेज की फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, केवल इतनी जानकारी मिली थी कि कुछ लोग एयरपोर्ट पर स्मगलिंग कर रहे हैं, लेकिन असली सिंडिकेट के बारे में सुराग नहीं मिल रहा था।

ऐसे खुल गया पूरा मामला : कस्टम अधिकारियों ने पहले जिन दो आरोपियों को पकड़ा, उन्होंने कोई खास विरोध नहीं जताया। बाद में दबोचे गए 4 लोगों में से एक गगन नाम के यात्री ने अधिकारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने कहा, ‘‘तुम हमें कैसे पकड़ सकते हो, हमने यहां से निकलने के लिए पैसे दिए हैं।’’

वॉट्सएप मैसेज से खुली पोल : जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को 2 आरोपियों के मोबाइल फोन पर कस्टम के ही एक इंस्पेक्टर का फोन नंबर मिला, जिसमें डीलिंग से संबंधी सारी जानकारी थी। इसके बाद उस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच कस्टम की कस्टडी से 3 आरोपी स्मगलिंग का सामान लेकर फरार हो गए। 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस की मदद ली गई और करीब 4 घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

6 आरोपी गिरफ्तार : आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्ननर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपियों समेत एक कस्टम ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उन्होंने आरोपियों का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया।