छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जगदलपुर क्षेत्र में कोबरा बटालियन के एक सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि जवान की पत्नी उसे चुनाव ड्यूटी पर जाने से कथित तौर रोक रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जगदलपुर एक नक्सलवाद प्रभावित इलाका है, 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
चुनाव में ड्यूटी को लेकर हुई थी बहस: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांस्टेबल गुरुवीर सिंह का अपनी पत्नी का चुनाव के दौरान लगी ड्यूटी को लेकर काफी देर तक झगड़ा हुआ था। इस बीच गुरुवीर ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि गला दबाने की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी बताया कि सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन में कांस्टेबल कांस्टेबल गुरुवीर सिंह ने अपने सरकारी आवास में पत्नी अनुप्रिया गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना 16 मार्च की बताई जा रही है।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पत्नी की हत्या के बाद गुरुवीर सिंह ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन उसका झूठ उस वक्त पकड़ा गया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 (हत्या) और धारा 201 (सबूत मिटाने) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।