पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां के चमोली जिले से लगातार जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। जमीन धंसने की वजह से शहर के कई मकानों में बड़ी दरारें तक आ गई हैं जिस वजह से लोग भयभीत हैं। मकानों में दरारे आने की वजह से लोग भयभीत हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं।

जमीन धंसने की समस्या पर एक स्थानीय ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “दरारों से कई लोग घर खाली करके चले गए हैं। सरकार तत्काल समाधान निकाले। हम घरों के बाहर रहने के लिए मजबूर हैं।”

जोशीमठ म्युनिसिपल अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहा कि पिछले साल भी बारिश न होने के बाद भी मकान ज़मीन में समा रहे थे। इस साल भी ऐसे मामले सामने आए हैं। जोशीमठ के 9 वार्ड इससे प्रभावित हैं।

शैलेंद्र ने बताया कि टाउन एरिया के 574 मकानों में जमीन धंसने की वजह से दरारें आई हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द ही जोशीमठ से एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के लिए देहरादून जाएगा। हम उनसे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग करेंगे।