देश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है। मुंबई में रोज़ सैकड़ों की संख्या में पॉज़िटिव मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार अब भी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर रही है। लॉकडाउन को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) गाइडलाइन जारी की हैं। BMC ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों को कम करने और चरणबद्ध तरीके से खोलने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

बीएमसी की गाइडलाइन के हिसाब से मॉल्‍स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स को छोड़कर अन्‍य दुकानें सामान्‍य समय के अनुसार खुलेंगी। सड़क के किनारे बनी दुकानों के लिए बीएमसी का आदेश है कि एक दिन सड़क के एक लाइन की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन दूसरी लाइन की सभी दुकानें खुलेंगी। सभी दुकानें दिन में 6 दिन खुलेंगी और रविवार को बंद रहेंगी।

निजी कार्यालयों में केवल 10 प्रतिशत स्‍टाफ ही काम करेगा या केवल दस लोग, अन्‍य लोग घर से ही काम करेंगे। कार्यालयों में सभी लोग सैनिटाइजेशन का पूरा ध्‍यान रखेंगे जिससे उनके घर तक किसी भी प्रकार का संक्रमण न पहुंच सके।

अखबार के छापने और बांटने की भी छूट दी गयी है। लेकिन गाइडलाइन में कहा गया है कि ध्‍यान रहे कि अखबार लेने और देने वाला दोनों ने मास्‍क पहने हो और इस दौरान सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है जिससे संक्रमण से बचा जा सके।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 88,529 पहुंच गया है। जबकि 3,169 लोगों  की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि अब तक कुल 40,975 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके है।

वहीं मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या सोमवार को 50,000 से अधिक हो गई। नगर में संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50,085 तक पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 1,702 हो गई है।