अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर एजाज लकड़वाला की मच्छरदानी की मांग वाली याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। वह मरे हुए मच्छरों से भरी एक बोतल कोर्ट में लेकर पहुंचा और मच्छरों एवं कीड़ों से कैदियों को हो रही परेशानी का मुद्दा कोर्ट के सामने पेश किया। साथ ही उसने जेल में मच्छरदानी की भी मांग की। हालांकि, कोर्ट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसकी इस मांग को खारिज कर दिया।
उन्होंने सेशन कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। लकड़वाला ने अपने आवेदन में कहा कि 2020 में जब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तो उसे मच्छरदानी इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन इस साल मई में जेल अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मच्छरदानी उनसे वापस ले ली।
गुरुवार (3 नवंबर, 2022) को जब लकड़ावाला सेशन कोर्ट में पेश हुआ तो उसने मरे हुए मच्छरों से भरी प्लास्टिक की बोतल दिखाई और कहा कि तलोजा जेल के कैदियों को हर रोज इस समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, जेल अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसकी यह याचिका खारिज कर दी। अदालत ने लकड़वाला को सुझाव दिया कि वह मच्छरों से बचने के लिए ओडोमोस या मच्छरों को मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
बता दें कि लकड़वाला गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी था। उस पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट भी शामिल है। उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है।
लकड़ावाला के अलावा, तलोजा जेल के कई कैदियों ने भी मच्छरों की समस्या का मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्हें भी खारिज कर दिया गया। गैंगस्टर डीके राव को अदालत ने एक न्यायाधीश द्वारा मच्छरदानी का उपयोग करने की अनुमति दी थी, लेकिन दूसरे न्यायाधीश ने एल्गर परिषद-माओवादी लिंक मामले के कुछ आरोपियों को इसकी अनुमति नहीं दी और जेल अधिकारियों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। इस साल सितंबर में कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने भी एक आवेदन दायर कर मच्छरदानी का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, जो अभी भी लंबित है।
