उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथित रूप से परिजनों द्वारा प्रेम सम्बन्धों का विरोध किये जाने पर एक युगल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के शिवानगर नई मण्डी निवासी विपिन (22) का पूनम (21) नामक युवती से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि रविवार को पूनम विपिन के घर पहुंची और दोनों कार से कहीं चले गये। सम्भवत: रास्ते में दोनों ने जहर खा लिया। उनकी कार रविवार सुबह विवेक विहार कालोनी में खड़ी मिली। संदेह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मामले की जांच की जा रही है।