उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि खुद इस विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आईसीडीएस को पत्र लिखा है। उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। मंत्री के पत्र के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार इस मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह विभाग पहले भी कई बार चर्चा में रहा चुका है।

BJP विधायक ने भी विधानसभा में की थी चर्चा की मांग

ऐसा नहीं है कि यह मामला पहली बार सामने आया है। इससे पहले ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय भी नियम-51 के तहत विधानसभा में भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा उठाकर इस पर चर्चा की मांग की थी। अब राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद निदेशक आईसीडीएस को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को उजागार किया है। इस पत्र को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, माना जा रहा है कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है।

प्रतिभा शुक्ला ने पत्र में क्या कहा?

राज्यमंत्री प्रतिभा ने पत्र लिखकर विभाग में भर्तियों को लेकर भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। इस पत्र को विभाग ने गंभीरता से लिया है। इससे पहले भी कई बार इस विभाग को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। बता दें कि प्रदेश में आंगनबाड़ी 52 हजार से अधिक पद खाली हैं। इन पदों पर पिछले साल भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। कई जिलों में भर्ती में अनियमितताओं का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। एक कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है।