Coromandel Express Derails: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है और 300 के करीब घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे की कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। जमीन पर लोगों की चीख-पुकार चल रही है, रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है।
बड़ी बात ये रही कि इस मुश्किल समय में भी लोगों ने एक दूसरे की मदद की है। जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंचीं, लोग ही एक दूसरे का सहारा बने और उनके द्वारा ही मदद का हाथ बढ़ाया गया। इस इंसानियत के एक नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई लोग ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़कर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच लोगों को हर तरह की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां जरूरी बात ये है कि इस तरह की मदद उस समय की गई जब मौके पर कोई राहत टीम नहीं पहुंची थी, यानि कि लोग ही एक दूसरे का सहारा बने।
अब एक तरफ दर्द में लोगों की मदद करने का वीडियो है तो दूसरी तरफ हादसे की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख किसी की भी रूह कांप जाएगी।
पहली तस्वीर

दूसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर

चौथी तस्वीर

पांचवी तस्वीर

छठी तस्वीर

सातवीं तस्वीर

अभी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वो बालासोर में हादसे वाली जगह पर जा रहे हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से रेस्क्यू टीमें वहां भेजी गई हैं। एयरफोर्स व अन्य टीमों को भी रेस्क्यू में लगाया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों व घायलों के लिए मदद का भी ऐलान किया। PMO की तरफ से भी मदद का ऐलान किया गया है।
वहीं ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमें मौके पर हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है।