प्लास्टिक की वजह से वातावरण पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है, आज यह किसी से छिपा नहीं है। हालांकि इस मामले में देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इंडिया ने अनोखी पहल की है। प्लास्टिक का कचरा कम हो इसके लिए कंपनी ने मैगी रिटर्न प्रोग्राम शुरू किया है। खबर के मुताबिक ग्राहक मैगी नूडल्स के दस खाली पैकेट के बदले में एक फ्रेश मैगी नूडल्स का पैकेट पा सकते हैं। कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी यह प्रोग्राम उत्तराखंड में दो जगहों पर शुरू किया है, जिसे जल्द ही अन्य राज्यों में लागू किया जा सकता है।
देहरादून और मसूरी में कंपनी के करीब 250 रिलेटर्स हैं। यहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के अलावा प्लास्टिक वेस्ट को दोबारा कैसे काम लाया जा सके, इसपर भी ध्यान दे रही है। मामले में नेस्ले इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मैगी, पेप्सिको के लेस चिप्स, पारले की फ्रूटी जैसे कुछ टॉप ब्रांड हैं जिनके उत्पादों से प्लास्टिक प्रदूषण फैलता है। इसकी वजह यह है कि इनके खाली पैक का निपटान नहीं हो पाता। ऐसा खासतौर पर उत्तराखंड में सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले हिल स्टेशनों में होता है।
नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने आगे बताया, ‘गेटी फाउंडेशन एंड उत्तराखंड एनवायरनमेंट एंड पॉल्यूशन सेंट्रल बोर्ड की ज्वाइंट स्टेडी में सामने आया कि इस तरह की स्कीम से ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव आएगा और ग्राहकों के भीतर जागरुकता पैदा होगी।’ खाली पैकेट्स को इकट्ठा करने और इसके निपटान की जिम्मेदारी इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन की होगी।