तेलंगाना के खम्मम जिले के मनुगुरु इलाके में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के स्थानीय दफ्तर पर हमला कर दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में तोड़फोड़ की और फर्नीचर को आग लगा दी।
बीआरएस समर्थकों ने इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झंडे लेकर ऑफिस में घुसते, नारे लगाते और हाथापाई करते देखा जा सकता है। बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने X पर दावा किया कि झड़प के दौरान कुछ लोग घायल हो गए।
वीडियो में जलता हुआ फर्नीचर, धुआं और लपटें दिखाई दे रही हैं। यह भी दिख रहा है कि ऑफिस के ऊपर कांग्रेस का झंडा फहरा दिया गया।
पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक तो तेलंगाना में जमकर हुआ विरोध
बीआरएस ने X पर पोस्ट में कहा, “कांग्रेस का मतलब है अत्याचार और दमन। कांग्रेस के चमचे एक हाथ में संविधान पकड़ते हैं और दूसरे से संवैधानिक मूल्यों की हत्या करते हैं। अगर आप इस तरह की गुंडागर्दी और धौंस से लोगों को दबाने की कोशिश करेंगे तो वह दिन आएगा जब जनता खुद कांग्रेस के नेताओं को फांसी पर लटका देगी।”
कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि बीआरएस की सरकार के दौरान उनके कार्यालय पर जबरन कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि तब के विधायक ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा कर उसे बीआरएस के गुलाबी रंग में रंगवा दिया था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपना ऑफिस वापस चाहिए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
