इंडिया गठबंधन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इस बीच हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
सुशील गुप्ता ने ANI से बातचीत में कहा कि हम हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा के बारे में हमने नेशनल लीडरशिप को यह स्पष्ट कर दिया है कि हम मजबूत हैं और हम गठबंधन में भी और अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं। अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।
इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब की तरफ से भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले बयान सामने आ चुके हैं। बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था कि उनके राज्य में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब AAP और कांग्रेस के बीच आम चुनाव के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। AAP ने हालांकि चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
बंगाल में ममता काट चुकी हैं कांग्रेस से कन्नी
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा झटका ममता बनर्जी ने दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन का नकार दिया है, हालांकि कांग्रेस के नेता कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें साथ लाया जाए।
बधुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
टीएमसी की तरफ से इंडिया गठबंधन से दूरी बनाने की वजह से अधीर रंजन चौधरी को बताया गया है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस उनके सुझावों पर ध्यान तक नहीं दे रही थी।