कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने दिल्ली की एक्साइज नीति को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शीला दीक्षित के शासनकाल से तुलना करते हुए कहा कि ये देश की राजधानी दिल्ली है, जिसकी पहचान कभी फ्लाईओवर सिटी और विकास के नाम पर होती थी। अब शहर में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तमाम समाचार पत्रों में शराब नीति को लेकर सुर्खियां हैं और कोई ऐसा अखबार नहीं, जिनमें शराब की चर्चा ना हो और लंबी-लंबी कतारें ना हों।

दिल्ली के मुख्यमंत्री इन दिनों आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं। आज वो गुजरात दौरे पर भी थे। वहीं, आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर भी कांग्रेस नेता ने केजरीवाल सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी टूर पर हैं और जिन मंत्रियों के कंधों पर शहर की जिम्मेदारी थी वो जेल में हैं।

उन्होंने कहा कि आप सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं । अनिल चौधरी ने कहा कि हम ये बात लगातार कह रहे हैं कि आप कैबिनेट के लगभग 80 प्रतिशत मंत्री या तो जेल की हवा खा चुके हैं या किसी पर संगीन आरोप हैं।

उन्होंने कहा, “दिल्ली की सरकार ठेकेदार बन गई है अरविंद केजरीवाल जिस तरह सरकार चला रहे हैं। दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोरोना काल में जो व्यक्ति छुपकर बैठ गया हो, ऑक्सीजन और मजदूरी के संकट के बीच आबकारी नीति बनाकर लेकर आते हैं। इस नीति की वजह से यह शहर शराब की राजधानी के रूप में जाना जाने लगा।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनाव में व्यस्त रहते हैं और उनके पीडब्ल्यूडी के बड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति हवाला कांड में दोषी हैं, कई महीनों से जेल में हैं और उनके खुद के मंत्री कई महीनें से जेल में बंद है और दूसरा जेल जाने की तैयारी में है, इसलिए कह रहा हूं कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।”