कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी के डीएनए में खोट होने की बात कही है। कमलनाथ ने भोपाल में कहा-कांग्रेस का डीएनए क्या है, कांग्रेस की नीति है, संविधान है, नीयत है। वो(बीजेपी) बोल सकते हैं, बात कर सकते हैं, भाषण दे सकते हैं, उनके(बीजेपी) डीएनए में खोट है। यह बात हमें जनता तक पहुंचानी होगी।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर सरगर्मियां बढ़ने लगीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कमलनाथ ने सभाएं आयोजित कर कांग्रेसियों में जान फूंकने की कोशिश शुरू की है।

उधर मध्य प्रदेश के देवास से भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कमलनाथ पर निजी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भले उनका नाम कमलनाथ है मगर वह अनाथ हैं, उनका कोई नाथ नहीं है। ऊंटवाल ने कांग्रेस के युवा नेता ज्योरादित्य सिंधिया पर भी खूब हमला बोला।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार का कोई जोड़ नहीं है।

बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल भारतीय युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा संकल्‍प अभियान यात्रा के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस यात्रा का शुभारंभ आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध तांत्रिक स्‍थली मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा से किया गया।यह यात्रा 33 जिलों में जाएगी। शुभारंभ के मौके पर सांसद मनोहर लाल उंटवाल और पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष अभिलाष पांडेय आदि मौजूद रहे। उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की।