HP Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था। सूबे में लड़ने वाली दोनों ही मुख्य पार्टियों में हलचल मची थी जहां एक ओर कांग्रेस ने अपने आखिरी उम्मीदवार की लिस्ट नामांकन से महज 2.5 घंटे पहले जारी की वहीं कांग्रेस के एक और नेता रिटायर्ड मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा मैं उनके फैसले सम्मान करते हुए बीजेपी में उनका स्वागत करता हूं।

जेपी नड्डा के घर विजयपुर में हर्ष महाजन की अगुवाई में मनकोटिया बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने मनकोटिया को बीजेपी का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी में बड़ा उलटफेर करते हुए हिमाचल की कुल्लू सीट से बीजेपी ने नामांकन से चंद घंटे पहले महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह अब नरोत्तम ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।

इस वजह से कटा महेश्वर सिंह का टिकट

बीजेपी हाई कमान ने पहले से ही इस बात की हिदायत दे रखी थी कि अगर महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से लड़ेंगे तो उनके बेटे हितेश्वर सिंह को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा। इसके बाद उनके बेटे हितेश्वर सिंह ने बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। जिसके बाद बीजेपी हाई कमान ने उनके पिता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया और उनकी जगह कुल्लू विधानसभा सीट से नरोत्तम ठाकुर को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है।

निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं महेश्वर सिंह

महेश्‍वर सिंह ठाकुर इसके पहले हिमाचल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मंगलवार (25 अक्टूबर) को बीजेपी ने जब उनका टिकट काट दिया तो कुल्लू विधानसभा में हलचल मच गई। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अब वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कुल्लू विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं उनकी जगह बीजेपी के नए उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर जिन्होंने अभी हाल ही में शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा दे कर राजनीति में कदम रखा है उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया।