ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इसी बात से पता चल जाती है कि उनके फॉलोअर 7 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि सोशल प्लैटफॉर्म पर लोग न केवल मोदी की प्रशंसा करते हैं बल्कि आलोचना भी जमकर करते हैं। कांग्रेस नेता बी श्रीनिवास ने भी एक ऐसा ही वीडियो साझा किया। वीडियो में एक शख्स नजर आता है जो कि खुद को कट्टर मोदी भक्त बताता है। वह कहता है कि प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से अब वह खिलाफ हो गया है।

जिस शख्स का वीडियो साझा किया गया है वह हुलिए से ड्राइवर नजर आता है। वह कहता है “मैं कट्टर मोदी भक्त हूँ और मैंने BJP के सिवा किसी को कभी सपोर्ट नहीं किया है, लेकिन आज मै BJP के बिल्कुल खिलाफ हो गया हूं। डीजल पेट्रोल 100₹ के ऊपर चला गया है, डीजल पेट्रोल एक रेट पर बिक रहा है। बताइए गरीब आदमी कहां से भराएगा? 10km चलना होता है तो भी सोच कर चलता है। इतनी बुरी हालत कर दी है कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी उसको खत्म कर के 550₹ का गैस 1000₹ पर कर दिया।

वह आगे कहत है, ‘मोदी जी सोचो गरीब आदमी कहां जाएंगे, आप बताइए हमें की आम जनता जो 1000₹ का सिलेंडर भरवा नहीं सकती वो रोटी कहां से खाएगी? आप संसद के अंदर बैठ कर बड़े बड़े महलों में बैठ कर अपने प्रजेंटेशन दे कर की ये हो रहा है वो हो रहा है देश के अंदर। गरीब आदमी को आप मेट्रो मे बैठ कर दिखा देते हो, एक बार बाहर निकल कर रोड पर आके देखें कि आम जनता या रेडी वाला कैसे रोटी खा रहा है। मै कट्टर मोदी भक्त आज मोदी जी के बिल्कुल खिलाफ हूं।”