मैसूर में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्दारमैया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने जमाला नाम की उस महिला को अपनी बहन जैसा बताया। वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जमाला ने भी सिद्दारमैया को अच्छा मुख्यमंत्री बताते हुए आज की घटना में खुद की गलती होने की बात कही।
घटना के बाद क्या बोलीं महिलाः जमाला ने कहा, ‘मुझे पूर्व मुख्यमंत्री से कोई परेशानी नहीं है , वे बहुत अच्छे मुख्यमंत्री थे। मैंने उन्हें केवल अपनी कुछ शिकायतों के बारे में बताया था। लेकिन मेरा बात करने का तरीका गलत था। मुझे पूर्व मुख्यमंत्री से इस लहजे में बात नहीं करनी चाहिए थी। वे मुझ पर गुस्सा इस वजह से हुए क्योंकि मैं बात करते समय टेबल पीट रही थी।’
सिद्दारमैया ने यूं दी सफाईः इस मामले में अब कांग्रेस नेता सिद्दारमैया का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘वो हमारी पार्टी की कार्यकर्ता हैं। मैं उनके लंबे भाषण को बंद करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह घटना हो गई। इसके पीछे कोई गलत मकसद नहीं था। वो उन्हें 15 सालों से जानता हूं और वो मेरी बहन की तरह हैं।’
क्या हुआ था मैसूर मेंः दरअसल महिला वहां सिद्दारमैया के बेटे की शिकायत कर रही थीं। वो अपने इलाके में चुनाव जीतने के बाद विधायक के नहीं आने से नाराज थीं। उनके क्षेत्र के विधायक मुख्यमंत्री के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया हैं। बेटे की शिकायत के दौरान महिला और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच बहस हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि सिद्दारमैया ने पहले महिला से माइक छीना फिर दुपट्टा।