माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। अतीक अहमद की हत्या के बाद से लगातार बयानों का दौर जारी है। बयानों की इस कड़ी में प्रयागराज शहर में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से एक वार्ड के पार्षद पद प्रत्याशी ने अन्य सभी नेताओं को पीछे छोड़ दिया।
प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 43 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया ने मीडिया से बातचीत में जुर्म की दुनिया से सियासत में आए माफिया डॉन अतीक अहमद के लिए भारत रत्न की मांग कर दी। राजकुमार सिंह ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पद्म विभूषण दिया जा सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अतीक अहमद का जिस तरह से योगी सरकार ने मर्डर करवाया, योगी जी को इस्तीफा देना चाहिए। मैं कांग्रेस का वार्ड ने 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं, मैं यह मांग करता हूं कि अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाए। वो एक जनप्रतिनिधि थे, वो शहीद हुए हैं। वो शहीद हुए हैं, उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। उनको भारत रत्न दिया जाना चाहिए।”
राजकुमार सिंह इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को क्यों नहीं मिलता भारत रत्न, उनको क्यों राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया, क्यों नहीं उनको तिरंगा झंड़ा उढ़ाया गया।
कांग्रेस के पार्षद पद प्रत्याशी राजकुमार सिंह इतने पर भी रुकते नहीं दिखाई दे रहे थे, वो आगे भी बोलना चाहते थे लेकिन वायरल हो रही वीडियो में उन्हें प्रयागराज कांग्रेस के एक सीनियर नेता पकड़कर खींचते हैं और पूछते हैं, “अरे, ये क्या बयान दे रहे हो यार, फालतू बात करते हो, कांग्रेस कैंडिडेट हो।”
राजकुमार सिंह का यह बयान वायरल होने के बाद प्रयागराज कांग्रेस की तरफ से भी कार्रवाई की गई है। पार्टी ने राजकुमार सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि माफिया अतीक को लेकर उनके बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें इस बयान की वजह से निष्काषित कर दिया गया है।