MP Minister Govind Singh Land Gift Row: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विपक्ष की मुख्य पार्टी कांग्रेस (Congress) ने सूबे के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Revenue Minister Govind Singh Rajpoot) के खिलाफ इस साल की शुरुआत में कथित तौर पर सागर जिले (Sagar District) में 50 एकड़ जमीन (50-acre land) का गिफ्ट (Gift) लेने पर शिकायत दर्ज कराई है। गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदार सिंह बंधुओं (Singh Brothers) ने ये जमीन सितंबर 2021 में खरीदी थी इसके कुछ ही महीनों के बाद इसे राज्य के राजस्व मंत्री को उपहार के तौर पर दे दिया था।
Congress प्रतिनिधि मंडल ने की जांच की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल के के मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार (26 दिसंबर) को आयकर विभाग के दफ्तर शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंचा। कांग्रेस के इस प्रतिनिधि मंडल ने सूबे के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिवार के सदस्यों पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए कई दस्तावेज अवधि बिहारी पवार को सौंपे जो कि मध्य प्रदेश के बेनामी प्रॉपर्टी प्रोहिबिशन विंग के डिप्टी कमिश्नर हैं। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में मंत्री के खिलाफ जांच करने और उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्ति जब्त करने की मांग की है।
Minister पर काले धन को सफेद करने का Congress का आरोप
कांग्रेस ने आयकर विभाग की ‘बेनामी प्रॉपर्टी प्रोहिबिशन विंग’ में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस लेन-देन में कथित अनियमितताओं ने राज्य को कई करोड़ रुपये लूटे हैं। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि यह मंत्री को काले धन को सफेद करने में मदद करने की एक प्रक्रिया थी। एनडीटीवी के मुताबिक सिंह बंधुओं द्वारा खरीदी गई भूमि को दस्तावेजों में गैर-सिंचाई योग्य बंजर भूमि के रूप में दिखाया गया है, लेकिन मंत्री के मिलने के बाद इसे सिंचित खेत की श्रेणी में रखा गया।
Congress नेता केके मिश्रा ने मंत्री के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख केके मिश्रा ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने दर्ज की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राजपूत ने 2020-2022 से अवैध रूप से भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की, जिसके साथ उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में कई ‘बेनामी’ लोगों के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदीं। मिश्रा ने कहा कि उनके खिलाफ स्टांप ड्यूटी चोरी की भी जांच कराई जाए। राजपूत ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था।